मुंबई : पवई के एक झुग्गी इलाके में गुरुवार को बृहन्मुंबई नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान कार्रवाई करने पहुंचे पुलिसकर्मियों और बीएमसी अधिकारियों पर पथराव किया गया. इस दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद बीएमसी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया. उन्होंने बताया कि जब पवई के जय भवानी नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा था, तब स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों और बीएमसी की टीम पर पथराव किया.

इस दौरान पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. पथराव की घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें पुरुषों और महिलाओं का एक समूह पुलिस और बीएमसी कर्मचारियों पर पथराव करता नजर आ रहा है. इसमें यह भी दिख रहा है कि पुलिसकर्मी पत्थरों से खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रांची: जंगल में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

Share.
Exit mobile version