दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में हिंसक झड़प की खबर है, जहां विवाह पंचमी के अवसर पर निकाली गई झांकी के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गई. दोनों ओर से खूब ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, हिंसा की खबर मिलते ही नगर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को अंडर कंट्रोल किया. हालांकि, अब भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. भारी संख्या में पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है. यह हिंसा गनीपुर तरौनी गांव में शुक्रवार रात की है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झांकी बाजितपुर के एक मस्जिद के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने पहले तो बारात को रोका और फिर लाठी-डंडों से बारात में शामिल लोगों को पीटने लगे. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. जानकारी मिलते ही मौके पर दरभंगा के एसपी और SDM पहुंच गए और मोर्चा संभाल लिया. फिलहाल पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस पत्थरबाजी में 3 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, सदर SDO विकास कुमार ने बताया कि इस झांकी को लेकर कोई भी लाइसेंस नहीं लिया गया था. ना ही रूट के बारे में किसी पुलिस स्टेशन को जानकारी दी गई थी.
Also Read: हाइवा की चपेट में आई बाइक, सवार ने मौके पर ही तोड़ दिया दम