Joharlive Desk
मुंबई 30 मार्च। कोरोना वायरस (कोविड 19) के विश्व में बढ़ते प्रकोप के बीच सोमवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक हजार अंक से और निफ्टी 250 अंक टूट गए।
शुक्रवार के 29815.59 अंक की तुलना में सेंसेक्स 29226.56 अंक पर 590 अंक नीचा खुला और 1100 अंक गिरकर 28708.83 अंक तक गिरा और फिलहाल 29238.72 अंक पर 577 अंक नीचे है।
निफ्टी भी 250 तक गिरने के बाद 8491.25 अंक पर 169 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।