New Delhi : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार 27 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट आई और निफ्टी 23,000 के स्तर से नीचे चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 485.77 अंक गिरकर 75,704.69 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 162.65 अंक गिरकर 22,929.55 अंक पर आ गया. इस गिरावट के साथ ही बाजार में निवेशकों के बीच चिंता बढ़ गई है.
जानें विभिन्न शेयरों की क्या है स्थिति
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही कमजोर कॉर्पोरेट आय, अमेरिकी व्यापार नीति में अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के कारण दबाव में हैं. हालांकि, ब्रिटानिया, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और डॉ. रेड्डीज लैब्स जैसे कुछ शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को और ट्रेंट जैसे शेयर गिरावट में हैं. सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट के साथ ही रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 86.44 के स्तर पर पहुंच गया.
पिछले सप्ताह का बाजार
शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही. बीएसई पर सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 76,190.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.49% की गिरावट के साथ 23,092.20 पर बंद हुआ. इस दिन, फार्मा, मीडिया और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके अलावा, छोटे और मझोले आकार के सूचकांकों ने पिछली बढ़त खो दी, और साइएंट तथा टाटा टेक्नोलॉजीज जैसे स्टॉक्स 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचे.
Also Read: Basant Panchami 2025 : कब है सरस्वती पूजा? जानें इसकी परंपराएं और पूजा विधि
Also Read: देर रात घर में जोरदार धमाके से लगी आग, 6 परिजन झुलसे, महिला की मौ’त
Also Read: राज्य में ठंड का प्रकोप बरकरार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट