Share Market Opening : सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार 30 दिसंबर को एक ओर जहां शेयर बाजार रेड जोन में खुला. सेंसेक्स व निफ्टी की कमजोर शुरुआत रही. वहीं, दूसरी ओर अडाणी ग्रुप के शेयरों ने हरे निशान के साथ शुरुआत की है.
सेंसेक्स व निफ्टी का जानें हाल
बीएसई सेंसेक्स 61.49 अंक (0.078%) की गिरावट के साथ 78,637.58 पर खुला है. वहीं, एनएसई निफ्टी 16.50 अंक (0.069%) टूटकर 23,796.90 पर खुला. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 118.65 अंक गिरकर 78,580.42 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 42.05 अंक की गिरावट के साथ 23,771.35 पर ट्रेड कर रहा है.
अदाणी ग्रुप के शेयर में तेज उछाल
इधर, अडाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे हैं. फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में 3% से अधिक की तेजी देखी गई है. इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर और अडाणी टोटल गैस 1% से अधिक बढ़त के साथा ट्रेड कर रहे हैं.