नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार ने एक नई ऊंचाई छू ली है. मंगलवार को सेंसेक्स पहली बार 85,000 का आंकड़ा पार करते हुए 85,041.34 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी भी 26,000 के करीब ट्रेड कर रहा है.
Also Read: रांची में जाम का काम तमाम, दुर्गा पूजा से पहले शुरू हो रहा है कांटाटोली फ्लाईओवर
शुरुआत में गिरावट, फिर तेज उछाल
- भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई, जहां सेंसेक्स 130.92 अंक गिरकर 84,860.73 पर ओपन हुआ.
- 15 मिनट के भीतर, सेंसेक्स ने तेजी दिखाई और 115 अंक से ज्यादा उछलकर 85,052.42 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
- निफ्टी की शुरुआत 22.80 अंक की गिरावट के साथ 25,916.20 पर हुई, लेकिन बाद में यह 25,978.90 तक पहुंच गया, जो इसका नया ऑल टाइम हाई है.
Also Read: रांची में जाम का काम तमाम, दुर्गा पूजा से पहले शुरू हो रहा है कांटाटोली फ्लाईओवर
पिछले रिकॉर्डों का टूटना
सोमवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. सेंसेक्स 84,651.15 पर खुला और 84,928.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25,939.05 पर क्लोज हुआ, जिसमें 148 अंक की तेजी देखी गई. इन ऐतिहासिक आंकड़ों के साथ, शेयर बाजार ने निवेशकों को नई उम्मीदें जगाई हैं.
Also Read: लेबनान में बरपा इजराइल का कहर, 2006 से भी बड़ा घातक हमला, 500 लोगों की मौत