नई दिल्ली : शेयर बाजार में तेजी कायम है. एक ओर जहां सेंसेक्स 227.78 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 65.736.10 के स्तर पर बना हुआ है. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 84.85 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 19605 के आसपास कारोबार कर रहा है. पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 610 अंक या 0.92 फीसदी गिरकर 65508 पर और निफ्टी 193 अंक गिरकर 19523 पर बंद हुआ था.