Joharlive Desk
मुंबई । चीन के साथ व्यापार तनाव को कम करने के लिए होने वाले समझौते से पहल अमेरिका के एक बयान की वजह से वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार पर बने दबाव का असर बुधवार को भारतीय बाजार पर दिखा जिसके कारण चार दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 79.90 अंक उतरकर 41,872.73अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19 अंक गिरकर 12,34.30अंक पर रहा। इस दौरान दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा जिसके कारण गिरावट कुछ कम रही। बीएसई का मिडकैप0.66 प्रतिशत बढ़कर 15,506.23अंक पर और स्मॉलकैप 1.04 प्रतिशत बढ़कर 14,533.86 अंक पर रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 17 अंकों की बढ़त लेकर 41,969.86 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। सत्र के दौरान यह 41,684.11 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 41,952 अंक की तुलना में 79.90 अंक अर्थात 0.19 प्रतिशत गिरकर 41,872.73अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 21 अंक गिरकर 12,349.40 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में यह 12,278.75अंक के निचले स्तर तक उतरा। हालांकि सत्र के दौरान लिवाली के बल पर यह12,355.15 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 12,362.30 अंक की तुलना में 19 अंक अर्थात 0.15 प्रतिशत गिरकर 12,343.30अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2712 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1483 बढ़त में और 1046 गिरावट में रहा जबकि183 में कोई बदलाव नहीं हुआ।