देश

शेयर बाजार की तेजी थमी, निवेशक हुए निराश

मुंबई:  विश्व बाजार की गिरावट से निराश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, आईटी, दूरसंचार, बैंकिंग, धातु और टेक समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक की लगातार जारी तेजी आज थम गई. बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.80 अंक की गिरावट लेकर 82,352.64 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 81.15 अंक कमजोर होकर 25,198.70 अंक पर आ गया. हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा, जिससे मिडकैप 0.15 प्रतिशत फिसलकर 49,065.43 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत बढ़कर 56,208.39 अंक पर पहुंच गया.

इस दौरान बीएसई में कुल 4047 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2043 में गिरावट जबकि 1910 में तेजी रही वहीं 94 में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियों में बिकवाली जबकि 18 में लिवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे. बीएसई के 15 शेयरों का रुझान नकारात्मक रहा. इससे ऊर्जा 0.68, वित्तीय सेवाएं 0.40, इंडस्ट्रियल्स 0.21, आईटी 0.91, दूरसंचार 0.82, यूटिलिटीज 0.27, ऑटो 0.37, बैंकिंग 0.70, कैपिटल गुड्स 0.28, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.47, धातु 1.11, तेल एवं गैस 0.55, पावर 0.53, टेक 0.71 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.46 प्रतिशत लुढ़क गए.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा. इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.61, जर्मनी का डैक्स 0.53, जापान का निक्केई 4.24, हांगकांग का हैंगसेंग 1.10 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.67 प्रतिशत लुढ़क गया. कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 710 अंक की गिरावट लेकर 81,845.50 अंक पर खुला और बिकवाली जारी रहने से थोड़ी देर बाद ही 81,833.69 अंक के निचले स्तर तक गिर गया. वहीं, लिवाली होने से दोपहर बाद यह 82,408.54 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. अंत में पिछले दिवस के 82,555.44 अंक के मुकाबले 0.25 प्रतिशत टूटकर 82,352.64 अंक पर आ गया.

 

इसी तरह निफ्टी भी 190 अंक उतरकर 25,089.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,083.80 अंक के निचले जबकि 25,216.00 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा. अंत में पिछले सत्र के 25,279.85 अंक की तुलना में 0.32 प्रतिशत उतरकर 25,198.70 अंक रह गया. इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.29, एक्सिस बैंक 1.20, एसबीआई 1.00, आईसीआईसीआई बैंक 0.97, इंफ़ोसिस 0.94, एलटी 0.86, टीसीएस 0.68, बजाज फाइनेंस 0.60, टाटा स्टील 0.53, पावरग्रिड 0.51, अडानी पोर्ट्स 0.50, टाटा मोटर्स 0.48, एचसीएल टेक 0.36, एनटीपीसी 0.32, आईटीसी 0.32, टाइटन 0.30, मारुति 0.24, इंडसइंड बैंक 0.15 और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.06 प्रतिशत शामिल रही. वहीं, एशियन पेंट 2.48, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.74, अल्ट्रासिमको 1.31, सन फार्मा 1.18, रिलायंस 0.43, एचडीएफसी बैंक 0.26, बजाज फिन सर्व 0.23, टेक महिंद्रा 0.19, भारती एयरटेल 0.18 और कोटक बैंक के शेयर 0.04 प्रतिशत लाभ में रहे.

Recent Posts

  • बिहार

नशे में धुत पति ने ली पत्नी की जान, बच्चों ने किया पर्दाफाश

पूर्णिया: जिले के अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत ईदगाह टोला गांव में एक…

2 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज ही कैबिनेट की पहली बैठक, हो सकते हैं ये अहम फैसले

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज झारखंड सरकार की पहली…

43 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

शपथ ग्रहण शाम 4 बजे, डीके शिवकुमार पहुंचे रांची, राहुल व ममता समेत ये नेता भी आ रहे

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…

60 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

अमर शहीद शक्तिनाथ महतो को विधायक मथुरा प्रसाद ने दी श्रद्धांजलि

रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…

2 hours ago
  • जोहार ब्रेकिंग

दिल्ली में ED की टीम पर जानलेवा हमला, अधिकारी घायल

नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…

2 hours ago
  • क्राइम

मानव तस्करी मामले में NIA रेस, छह राज्यों के 22 स्थानों पर ताबड़तोड़ रेड

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…

2 hours ago

This website uses cookies.