Joharlive Desk
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच अनलॉक 2.0 की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाते हुये तीन महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 523.68 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 34,731.73 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.75 अंक अर्थात् 1.51 फीसदी की मजबूती के साथ 10,244.40 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी बढ़त देखी गई है। इन दो दिनों में 1,223.81 अंक और निफ्टी 363.25 अंक चढ़ चुका है। रियलिटी समूह का सूचकांक छह फीसदी और ऊर्जा समूह का पाँच फीसदी से अधिक चढ़ा।
पिछले 58 दिन में कुल एक लाख 68 हजार 818 करोड रुपये का निवेश जुटाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में छह फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई और सेंसेक्स की बढ़त में इसका सबसे ज्यादा योगदान रहा। बैंकिंग एवं वित्तीय और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और हिंदुस्तान यूनिलिवर जैसी दिग्गज कंपनियों में तेज लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। दूसरी तरफ एचडीएफसी, आईटीसी और इंफोसिस जैसी कंपनियों में निवेशकों ने बिकवाली की।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.03 प्रतिशत चढ़कर 12,803.84 अंक पर स्मॉलकैप 1.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,277.11 अंक पर पहुँच गया।
अधिकतर प्रमुख विदेशी शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.73 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.55 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.37 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.11 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.85 फीसदी मजबूत रहा।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.