Joharlive Desk

मुंबई । विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर आईटी कंपनियों में हुयी जोरदार लिवाली के बल पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी रही और इस दौरान यह सात महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स 40 हजार अंक के स्तर को पार कर गया और एनएसई का निफ्टी भी 11800 अंक के स्तर के पार रहा।

आईटी और टेक कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30372 अंक उछलकर 40182.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 95.75 अंक चमककर 11834.60 अंक पर पहुंच गया। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन की घोषणा से पहले शेयर बाजार 40 हजार अंक के पार था। लॉकडाउन की घोषणा के बाद जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी थी।

सेंसेक्स में रही तेजी के बल पर मझौली कंपनियों में लिवाली हुयी जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली देखी गयी। बीएसई का महिडकैप 0.29 प्रतिशत बढ़कर 14827.36 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत फिसलकर 15010.38 अंक पर रहा।

बीएसई में आईटी समूह का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। टीसीएस के बेहतर तिमाही परिणाम के साथ ही विप्रो की शेयर पुनर्खरीद योजना से आईटी समूह को बल मिला। आईटी समूह में सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत की तेजी रही। इस दौरान टेक में 2.73 प्रतिशत और टेलीकॉम में 1.09 प्रतिशत की तेजी रही। हेल्थकेयर में 1.50 प्रतिशत, बैंक 0.86 प्रतिशत और वित्त में 0.71 प्रतिशत की बढोतरी हुयी। इस दौरान तेल एवं गैस में 0.69 प्रतिशत और धातु में 0.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में 2847 कंपनियाें में कारोबार हुआ जिसमें 1239 बढ़त और 1441 गिरावट में रहे जबकि 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। एशियाई बाजार मिश्रित रूख देखा गया। हांगकांग का हैंगसेंग 0.20 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपाेजिट 0.20 प्रतिशत टूट गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.48 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.59 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.96 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

Share.
Exit mobile version