रांची : झारखंड में कोरोना के आंकड़े में कमी है, लेकिन एकदम से खत्म नहीं हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 14 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं. जबकि राजधानी रांची ऐसा जिला है, जहां सर्वाधिक एक्टिव केस अब भी हैं. यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 12 है. राज्य में चार जिले ऐसे हैं, जहां एक-एक एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों को इससे बचने की सलाह दे रहा है.
14 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो अब झारखंड में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. इसमें अचानक से गिरावट आयी है. राज्य में 14 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. जबकि 4 जिलों में एक-एक मरीज बचा है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं राजधानी की बात करें तो सबसे ज्यादा 12 एक्टिव केस है. फिलहाल नए मरीजों के आने का सिलसिला थम गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही मरीजों की संख्या 0 तक पहुंच जाएगी.