कोलकाता। राजधानी कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाना इलाके में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक करोड़ रुपये नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने मंगलवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात को पुख्ता सूचना मिलने के बाद पार्क स्ट्रीट में फुटपाथ पर एक व्यक्ति को चारों तरफ से घेर कर हिरासत में लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक करोड़ रुपये नकदी बरामद किए गए हैं। इनमें 500 के 20 नोट हैं। बाकी 2000 रुपये के नोट हैं। आरोपित की पहचान प्रीतम पाल (27) के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से महेश्तला का रहने वाला है। उसके पास इतनी भारी मात्रा में नकदी कहां से आई, इस बारे में उसने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। प्रारंभिक तौर पर यह हवाला कारोबार का मामला लगता है। उससे पूछताछ की जा रही है।