हजारीबाग : जिले के कटकमसांडी प्रखंड़ के छड़वा डैम में गुरुवार की सुबह आधा दर्जन देवी-देवताओं की प्रतिमा मिली है। इन प्रतिमाओं में लगभग दो फिट काले पत्थर का शिवलिंग, नन्दी, हनुमान, पार्वती, सफेद पत्थर से बने विष्णु की प्रतिमा आदि शामिल है। डैम के पानी मे डूबे प्रतिमा को सुबह स्थानीय लोगों ने देखी। उन्होंने इसकी सूचना अपने गांव जाकर दी।
डैम में प्रतिमा होने की सूचना के बाद डैम पर कंचनपुर, गदोखर, छड़वा, खुटरा, पबरा के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने डैम के किनारे टेन्ट लगाकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। इधर छड़वा डैम में मूर्ति की सूचना पाकर पेलावल पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने सभी मूर्तियों को कब्जे में लेकर थाना ले आये।पेलावल ओपी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि डैम से मूर्ति को निकालकर पेलावल ओपी में सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है।
पुलिस को आंशका-चोरी की मूर्तियां होने की है बरामद मूर्तियों में कोई भी खंडित प्रतिमा नहीं है। डैम में मूर्ति कैसे पहुंची इस पर जांच पड़ताल की जा रही है। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से भी संपर्क स्थापित कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दी गयी है।