Bihar News : बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर लापरवाही की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्टेशन प्रबंधक ने बिना किसी जांच के एक जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए डेथ मेमो भी भेज दिया. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया.
क्या है पूरा मामला
यह घटना तब घटी जब स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक महिला कई घंटों से कंबल में लिपटी पड़ी थी. महिला लंबे समय तक उठी नहीं, जिससे रेलकर्मियों को उसकी मृत्यु का शक हुआ. यह खबर स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा तक पहुंची और उन्होंने बिना जांच किए ही महिला को मृत मान लिया. इसके बाद उन्होंने रेलवे पुलिस को महिला का पोस्टमार्टम कराने के लिए डेथ मेमो भेज दिया.
स्टेशन मैनेजर बोले-गलतफहमी में हो गई गलती
जब रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए महिला को उठाया तो वह अचानक उठ खड़ी हुई. इस दृश्य ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया. महिला के जीवित होने की खबर स्टेशन प्रबंधक तक पहुंची, जिससे उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया. स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने कहा कि यह गलती एक गलतफहमी के कारण हुई, क्योंकि स्टाफ ने गलत सूचना दी थी. महिला को अब अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाया जा रहा है.