Joharlive Desk
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना को हराने की लड़ाई में राज्य सरकारें अग्रिम मोर्चे पर है और इस हालात में उनका मज़बूत होना आवश्यक है, इसलिए इस महामारी को परास्त करने के वास्ते राज्यों के लिए तत्काल एक लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को पर्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लॉकडाउन के कारण राज्यो की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है और इस महामारी से निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त निधि नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के पास केंद्र की तरह निधि जुटाने के संसाधन नहीं है। देश के सभी राज्य कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत और पर्याप्त संसाधनों के साथ लड़ सकें, इसके लिए केंद्र सरकार कोविड-19 के तहत राज्यों को आर्थिक मदद देने के लिए तत्काल एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा करें।
प्रवक्ता ने कहा कि यह लड़ाई चुनौतीपूर्ण है और इससे लड़ने के मोर्चे पर डटी अग्रिम पंक्ति को जब तक मज़बूत नही किया जाएगा लड़ाई को जीतना आसान नही होगा।
उन्होंने कहा कि राज्यो का केंद्र के पास वस्तु एवम सेवा कर-जीएसटी का 48 हज़ार करोड़ रुपया था जिसमे से 6000 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है लेकिन् 42 हज़ार करोड़ का अभी बकाया है जिसका केंद्र को तत्काल भुगतान करना चाहिए।