Ranchi : राज्य के पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के पद से सेवानिवृत वरिष्ठ आई०पी०एस० पदाधिकारी शिवाजी महान कैरे (1967 बैच के आकस्मिक निधन पर पुलिस मुख्यालय झारखण्ड के सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें झारखण्ड पुलिस के सेवानिवृत एवं वर्तमान आईपीएस अधिकारियों ने उनके साथ अपने बिताये गये समय को सहकर्मियों के साथ साझा किया। यहाँ उपस्थित सभी पूर्व पुलिस पदाधिकारियों ने उनके साथ बिताये पलों को भावुकता के साथ याद किया।

 12 नवम्बर 2000 को झारखण्ड राज्य का प्रथम पुलिस महानिदेशक बनने का गौरव प्राप्त हुआ

11 जून 1945 को उत्तर प्रदेश में जन्म लिये श्री कैरे मे गणित विषय के साथ स्नातकोतर तक की शिक्षा प्राप्त की। शिक्षा के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिमा के कारण वर्ष 1967 में इनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में हुआ तथा उन्हें बिहार कैडर आदित किया गया। झारखण्ड राज्य के स्थापना काल के दौरान इन्हें 12 नवम्बर 2000 को झारखण्ड राज्य का प्रथम पुलिस महानिदेशक बनने का गौरव प्राप्त हुआ। इसके उपरांत इन्हें महानिदेशक निगरानी के पद पर स्थानांतरित किया गया, जहाँ ये नवम्बर 2002 तक कार्यरत रहे। उसके उपरांत इन्हें महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा बनाया गया जहाँ भी करे वर्ष 2004 तक अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया पुनः इन्हें वर्ष 2004 में झारखण्ड का महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया जहाँ इन्होंने अपनी वाक्य सेवानिवृति तक राज्य की सेवा की।

श्री कैरे एक सर्वोत्कृष्ट पुलिस पदाधिकारी में आई०पी०एस० एसोसिएशन आरखण्ड पैप्टर ईश्वर से श्री कैरे के आत्मा की शांति की कामना करता है और उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में सहने की शक्ति प्रदान करे यह भी कामना करता है।

Share.
Exit mobile version