बोकारो: गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सीता सोरेन के जेएमएम से इस्तीफे और भाजपा में शामिल होने पर कहा कि उनके घर में आपसी विवाद दुर्गा सोरेन के मरणोपरांत शुरू हो गई थी. बहुत दिनों से चल रहे विवाद के कारण आज वह जेएमएम छोड़ कर भाजपा मे जुड़ गई. वहीं जेपीएससी के परीक्षा पर सांसद ने कहा कि सरकार इसकी दोषी है. वहीं सरकार निर्दोष को पकड़ कर मामला दर्ज कर रही है जबकि जो लोग दोषी है उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

वहीं सांसद ने कहा कि आप देख सकते है कि पिछली सरकार कोयला, पत्थर, लोहा, शाराब घोटाला वाली सरकार थी. जिसपर कानूनी प्रक्रिया भी चल रही है. गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने भी सीता सोरेन को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी.

ये भी पढ़ें: …और बीजेपी की हो गई सीता सोरेन, आज ही दिया था जेएमएम से इस्तीफा

ये भी पढ़ें:सीता सोरेन के इस्तीफे पर बोली सांसद महुआ माजी, उनका फैसला हैरान करने वाला

ये भी पढ़ें:आईपीएस संजय मुखर्जी होंगे पश्चिम बंगाल के DGP, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर

ये भी पढ़ें:BREAKING: सीता सोरेन ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा, स्पीकर को भेजा त्याग पत्र

ये भी पढ़ें:कोयला उतारने के दौरान हाईवा से गिरकर मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल

Share.
Exit mobile version