रांची: रांची पहुंचे असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को झारखंड कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायकों के संपर्क में होने की बात कही. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस के 12 से 14 विधायक और जेएमएम के 2-3 विधायक उनके लगातार संपर्क में हैं. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर सभी को बीजेपी में शामिल नहीं करा सकते. ऐसी स्थिति में उनकी पार्टी के सदस्य नाराज हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान भी जरूरी है. वहीं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को बीजेपी में शामिल होने के न्योते को लेकर वीडियो कॉल की चर्चा पर उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की से कभी वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क नहीं किय. उन्होंने यह भी कहा कि बंधु तिर्की को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह वीडियो कॉल से कैसे जुड़े थे, क्योंकि ऐसा करने के लिए दूसरी तरफ से भी कोई जुड़ना पड़ता है.