Joharlive Team
रांची । खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देश अनुसार 65th राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का चयन रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा किया गया और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अनिल कुमार सिंह निर्देशक खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, फादर अजीत खेस प्रिंसिपल सेंट जेवियर स्कूल, विकास सिंह ,सुमित शर्मा एवं प्रिंसिपल अमित सिंह सफायर इंटरनेशनल स्कूल ।
सभी ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं एवं आशीष वचन दिए! खेलकूद एवं युवा विभाग की तरफ से कोच के रूप में सुमित शर्मा एवं राजेश कुमार राम करेंगे
राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता दिनांक 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 बेलगांव कर्नाटका आयोजित होगी!
चयनित खिलाड़ी के नाम:-
1.जेनब सबदर 9 से 11 बालिका वर्ग
2.शिवानी सिंह 9 से 11 बालिका वर्ग
3.धैर्य वर्णवाल 9 से 11 बालक वर्ग में
4.सुभाष सुंडी 9 से 11 बालक वर्ग में
5.हेमा टोप्पो 11 से 14 बालिका वर्ग में
6.एलेक्स लकड़ा 11 से 14 वर्ष बालक वर्ग में
7सुषमा टोप्पो 14 से 17 बालिका वर्ग में
8.सोमनाथ 17 से ऊपर बालक वर्ग में
9.राजवीर प्रकाश 9 से 11 बालक वर्ग में
10.हरिओम भोक्ता 11 से 14 बालक वर्ग में
11.शशांक क्रिकेटा 11 से 14 बालक वर्ग में
12.अथर्व साबू 11 से 14 बालक वर्ग में
13.अभिषेक कुमार 11 से 14 बालक वर्ग में
14.सियान सुंडी 11 से 14 बालक वर्ग
- स्वयं स्वरूप 11 से 14 बालक वर्ग में
16.श्रेयांश पुरोहित 11 से 14 बालक वर्ग में
17.उत्तम सिन्हा 17 से ऊपर वर्ग बालक में
18प्रियांश गुप्ता 17 वर्ष बालक वर्ग में
19.अमरजीत मुंडा 17 से ऊपर बालक वर्ग में
20.अद्वित एस सुजीत 11 बालक वर्ग में
21.अमन वर्मा 11 वर्ष बालक वर्ग में
22.सुप्रतीक शिवम 17 वर्ष बालक वर्ग में