रांची: बीजेपी के संकल्प पत्र को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने “संविधान बदलो पत्र” का नाम दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र एक छलावे के समान है. यह जनता के हितों के लिए संकल्प पत्र नहीं बल्कि देश के संविधान को बदलने के लिए भाजपा द्वारा लिया गये संकल्प का दस्तावेज है. राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रपंच और प्रोपेगेंडा भाजपा की चुनावी रणनीति का एक हिस्सा है जो वह पिछले 10 सालों से जनता के साथ करते आ रही हैं. परंतु जनता इस बार उनके छलावे और बहकावे में नहीं आने वाली है. भगवान बिरसा मुंडा का नाम लेकर प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से आदिवासी समुदाय को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि भगवान बिरसा मुंडा के पद चिन्हो पर चलने वाले आदिवासी समुदाय के सरना धर्म कोड की मांगों के बारे में अभी तक क्या कार्रवाई हुई है. जबकि झारखंड की महागठबंधन सरकार ने सरना धर्म कोड लागू करने का विधेयक भी पास करके केंद्र सरकार के पास भेज दिया है. आदिवासी समुदाय से आने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने वाले प्रधानमंत्री मोदी को आदिवासी समुदाय के हितों की बात करना शोभा नहीं देता है.
‘बुलेट ट्रेन है नहीं और बुलेट ट्रेन का विस्तार करेंगे’
उन्होंने कहा कि देश की जनता के हितों के लिए भाजपा कितनी सजग है. यह इससे पता चलता है कि उनके इस पूरे घोषणा पत्र में जुमलेबाजी के सभी शब्द शामिल है. लेकिन जनता “महंगाई और बेरोजगारी” के जिन मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है वह शब्द इस घोषणा पत्र में नहीं है. झूठ के ऐसे पुलिंदे पत्र को देश का युवा, किसान, महिला सहित समाज के सभी अन्य वर्ग पूरी गंभीरता से परखेंगे. जिसमें न ही रोजगार की, न ही किसानों की, न ही महिलाओं के अधिकार की, उनकी सुरक्षा की, न ही गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले जनता को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने की बात की गई है. उन्होंने कहा कि “बुलेट ट्रेन है नहीं और बुलेट ट्रेन का विस्तार करेंगे” ऐसे ही झूठे जुमले से भाजपा ने सिर्फ 13 दिनों में देश के 135 करोड़ देशवासियों के विकास लिए अपना संकल्प पत्र तैयार किया है. जिसे भारत की जनता अपनी कसौटी पर आने वाले चुनाव में परखेगी.
ये भी पढ़ें: मांडर में देसी पिस्टल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, पूर्व में भी हरियाणा पुलिस ने भेजा था जेल
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.