रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को लेकर बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने घोषणा की कि पार्टी एक सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी संकल्प पत्र तैयार करेगी, जो जनाकांक्षाओं के अनुरूप होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. हमारी पार्टी अपने संकल्पों को पूरी ईमानदारी से अमल में लाती है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी हम वहीं करेंगे, जो हम जनता से वादा करेंगे. हम ठगबंधन की तरह झूठे वादे नहीं करते. उन्होंने पार्टी की घोषणा पत्र समिति के कामकाज पर भी प्रकाश डाला, जो विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में संकल्प पत्र को तैयार कर रही है.

 

जनता से करेंगे सीधा संवाद

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संकल्प पत्र निर्माण के लिए भाजपा प्रत्येक जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी. इन कार्यक्रमों के दौरान पार्टी के तीन-तीन नेता समाज के विभिन्न वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसानों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और अन्य समुदायों से सुझाव प्राप्त करेंगे. इस प्रक्रिया के तहत सुझाव पेटी भी लगाई जाएगी, जहां लोग लिखित रूप में अपने सुझाव दे सकेंगे. भाजपा की योजना के अनुसार, संकल्प पत्र निर्माण समिति सभी सामाजिक समूहों से सुझाव जुटाएगी. इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान, महिला, युवा, व्यापारी, हॉस्टल में निवास करने वाले छात्र, निजी शिक्षण संस्थान, लोक कलाकार, कर्मचारी संगठन, दिव्यांग जन, संगठित और असंगठित मजदूर संगठन, पंचायत प्रतिनिधि, फुटपाथ विक्रेता और अन्य सामाजिक समूह शामिल हैं.

 

जीवाईएएन पहल और संवाद

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि भाजपा जीवाईएएन (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) के चार अमृत स्तंभों पर केंद्रित होकर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेगी. इसके तहत विभिन्न जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो जनता को विकास और प्रगति के प्रति प्रेरित करेंगे.

 

सुझाव के लिए वाट्सएप नंबर जारी

भाजपा ने जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए एक वाट्सएप नंबर भी जारी किया है. इस नंबर पर हर वर्ग के लोग अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं. जिससे कि संकल्प पत्र में अधिक से अधिक जनहितकारी बिंदुओं को शामिल किया जा सके.

 

ये रहे मौजूद

प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता प्रतुल शाह देव, विजय चौरसिया और विवेक विकास भी उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version