छत्तीसगढ़: गढ़वा और लातेहार जिले के क्षेत्र में फैले बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस को नक्सली अभियान में चार अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. जिसमें 5.56 एमएम का एक एलएमजी, दो एसएलआर और 5.56 एमएम का एक इंसास राइफल शामिल है. जबकि एलएमजी का चार मैगजीन, इंसास राइफल का तीन मैगजीन, एसएलआर का छह मैगजीन, चार विस्फोटक और 470 गोली बरामद हुआ है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने बूढ़ा पहाड़ के जोंक पानी के जंगल में कई हथियार और अन्य सामान छिपाकर रखा है. इसी सूचना पर कोबरा 209 और जिला पुलिस की संयुक्त छापामारी में हथियार और गोली समेत कई पिट्ठू बैग बरामद किया है. सुरक्षा बलों द्वारा बूढ़ा पहाड़ पर अभियान लगातार जारी है.
नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाला बूढ़ा पहाड़ वर्तमान समय में पूरी तरह खाली हो चुका है. बूढ़ा पहाड़ पर पहले झारखंड और
बिहार के शीर्ष नक्सलियों का जमावड़़ा होता था. लेकिन, एक साल से सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाये जाने के बाद यह इलाका पूरी तरह खाली हो चुका है.