रांची: राज्य सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. अपर सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखण्ड रांची के पद पर पदस्थापित अंजनी कुमार मिश्र को दिनांक 31.01.2024 अथवा पदभार ग्रहण जो बाद में हो, की तिथि से भारतीय प्रशासनिक सेवा के चयन ग्रेड में प्रोन्नति प्रदान की जाती है. निबंधन एवं भूमि श्री मिश्र प्रोन्नति के उपरान्त अगले आदेश तक विशेष सचिव राजस्व, सुधार विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर बने रहेंगे. संजय बिहारी अम्बष्ठ, सेवानिवृत्त तदेन अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वेन्स विभाग, झारखण्ड, रांची, को दिनांक 31.01.2024 के प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के चयन ग्रेड में वैचारिक प्रोन्नति प्रदान की जाती है.
देखें लिस्ट:
ये भी पढ़ें: रिटायर जैप जवान की गाड़ी का शीशा तोड़कर 5 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस