बोकारो : झारखंड में अपराध को रोकने में राज्य सरकार विफल साबित हो गई है. राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. झारखंड के धनबाद में अपराधी लगातार गोलियां चला रहे हैं. कितने लोगो की जानें जा चुकी हैं, लेकिन सरकार अपराध रोकने में विफल है. यह बात धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बोकारो में कहीं. वे सेक्टर 4 के मजदूर मैदान में आए हुए थे. उन्होंने कहा कि इस सरकार में उन्ही लोगों को दोबारो पोस्टिंग की जाती है जो उस जगह पर किसी दूसरे पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने धनबाद के एसएसपी के बारे में कहा कि वे पहले धनबाद में डीएसपी रहे थे, अब एसएसपी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पहला दायित्व होता है राज्य के लोगो को सुरक्षित रखना. लेकिन इस सरकार में सभी असुरक्षित हैं. अपराधियों का साम्राज्य स्थापित है.
इसे भी पढ़ें : संकल्प यात्रा के बहाने झामुमो ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-सावन के अंधे को सब हरा-हरा ही दिखता है