रांची: प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने राज्य में नगर निकाय चुनाव नहीं कराने को लेकर राज्य सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कहा कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने नगर निकाय चुनाव नहीं कराया है. अपने कार्यकाल में भाजपा ने पंचायती राज व्यवस्था के तहत त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव कराए थे. समय पर निकाय चुनाव नहीं कराकर राज्य सरकार एक संगीन अपराध किया है. साथ ही अमर बाउरी ने कहा कि इसे लेकर भ्रामक बयानबाजी के लिए कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही, राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए कि वह क्यों नगर निकाय चुनाव से पीछे हट रही है.

मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना

वहीं अमर बाउरी ने ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन को टाइगर कहा जाता है. लेकिन आज उन्हें अपनी पार्टी में ही सम्मान नहीं मिल रहा है. अमर बाउरी ने इंडी गठबंधन के दलों पर विकास विरोधी होने का आरोप भी लगाया.

Share.
Exit mobile version