Joharlive Team

दुमका/कुसुमडीह : स्कूल में पढ़ाई कर रहीं सभी बच्चियों को सुकन्या योजना का लाभ दें। इससे बच्चियों को पढ़ाई में मदद मिलेगी। बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने में भी यह सहायक साबित होगा, बच्चियां अपने सपनों को पंख दे सकेंगी। आप सभी बच्चियां मन लगाकर पढ़ाई करें। ताकि अपने परिवार समाज, राज्य और देश का मान अपने कार्यों से बढ़ा सकें। यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने दुमका प्रवास के दौरान कुसुमडीह स्थित मिलेनियम स्कूल की बच्चियों से मुलाकात के क्रम में कही।

आपके सशक्तीकरण के लिए सरकार कार्य कर रही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बेटियों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ जरूर मिले। बेटियों की सहभागिता जबतक योजना में नहीं होगी, तबतक आपके सशक्तीकरण की योजना यथार्थ में नहीं बदलेगी। सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रयासरत है, इस कार्य मे हमें सफलता भी मिली है।

इस अवसर पर बच्चों ने मुख्यमंत्री का परंपरागत ढंग से स्वागत किया।

Share.
Exit mobile version