पाकुड़: झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव पाकुड़ सह जिला प्रभारी तनवीर आलम महेशपुर प्रखंड के पाकुडीया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान तनवीर आलम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बूथ कमिटी गठन कर समीक्षा बैठक किया. साथ ही उन्होंने प्रत्येक बूथ कमेटी अध्यक्षों के साथ सीधा संवाद करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के सूचीबद्ध करें और उसे दूर करने के लिए पदाधिकारी से मिले. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं लाभ घर-घर तक पहुंचे. ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण जरूरी है.
उन्होंने कांग्रेस के विचारधाराओं से आम लोगों को अवगत कराने का आह्वान किया. इसके बाद उन्होंने पंचायत पलियादाहा, ग्राम सोगले फुटबॉल खेल मैदान में फाइनल खेल का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, युवा जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ उर्फ बुलेट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम, दिलदार हुसैन, जिला महासचिव दाऊद मरांडी, राजकुमार भगत, मोहम्मद इस्लाम मियां सहित आदि उपस्थित थे.