रांची : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जयंती वर्षगांठ को लेकर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शताब्दी वर्ष के रूप में यह विशेष अवसर मनाने जा रही है. 25 दिसंबर को राज्यभर के सभी बीजेपी बूथों पर कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और सुशासन दिवस मनाएंगे.
इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें अटल बिहारी वाजपेयी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ नेताओं से उनके अनुभव साझा किए जाएंगे. इन संगोष्ठियों के माध्यम से वाजपेयी जी के नेतृत्व और विचारधारा को स्मरण किया जाएगा.
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे. इस प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं और उनके योगदान को दर्शाया जाएगा.
प्रदेश बीजेपी के इस आयोजन का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है.
Also Read : झारखंड में सर्दी का तिहरी मार, मौसम विभाग का अलर्ट