जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ किया. राज्य सरकार के निर्देशानुसार 264 प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 14 से 18 सितंबर 2023 तक किया जाना है. इस दौरान मंत्री बना गुप्ता ने बच्चों की मां को बेबी किट दिया. वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले सहिया को भी पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं, ताकि राज्य की जनता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन करने जा रहे हैं. जिससे जन-जन तक इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि कुछ बीमारियों को राज्य एवं केंद्र सरकार ने मिलकर खत्म करने का लक्ष्य रखा है. हमारी कोशिश है कि हम अपने लक्ष्य पर खरा उतरे. साथ ही कहा कि अभी झारखंड में हाथी पांव (फाइलेरिया), चिकनगुनिया, डेंगू जैसे रोगों से लड़ने के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य सेवा को हम मजबूत करें.

 

 

 

Share.
Exit mobile version