धनबाद: छठ महापर्व को लेकर आज खरना का प्रसाद छठव्रतियों द्वारा बनाया जा रहा है. इसी क्रम में धनबाद की बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह भी अपने परिवार के साथ प्रसाद बनाया. बता दें कि खरना के दिन बनने वाला यह प्रसाद सुध आम का लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे पर बनाया जाता है. रागिनी सिंह ने बताया कि वह पिछले 20 सालो से छठ करती आ रही हैं. उन्होंने अपने कैंपस मैं ही तालाब का निर्माण करवाया है जहा पर आस पास के लोग श्रद्धाभाव से छठ पूजा करते है.
बताते चलें कि चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना संपन्न हो गया. गुड़ वाली खीर और घी वाली रोटी के साथ व्रतियों ने पूजा की. इस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद से ही निर्जला व्रत की शुरुआत हो गई. 36 घंटे के निर्जला उपवास के बीच रविवार को अस्ता चलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.