नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के हर मामले की जांच होनी चाहिए, लेकिन इसकी शुरुआत अडानी से होनी जरूरी है.

अडानी से पूछताछ करें, सच्चाई सामने आएगी

राहुल गांधी ने कहा, “जांच अडानी जी से शुरू होनी चाहिए. जब तक उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ नहीं की जाती, तब तक यह विश्वसनीय नहीं होगा. उनकी जांच से कई और नाम सामने आएंगे, और अंत में यह नरेंद्र मोदी तक पहुंचेगा. बीजेपी का पूरा फंडिंग ढांचा अडानी के हाथों में है, और इसी कारण प्रधानमंत्री चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते.”

ये भी पढ़ें :- Adani Group : अडानी पर धोखाधड़ी व रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिकी कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

देश अडानी के कब्जे में है

राहुल गांधी ने आगे कहा, “अडानी ने देश को हाईजैक कर लिया है. भारत अब अडानी के नियंत्रण में है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अडानी ग्रुप को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को दरकिनार किया है.

https://x.com/AHindinews/status/1859503411143770573

Share.
Exit mobile version