रांची : देश में लोकसभा चुनाव अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है. देश के सातवें और झारखंड के चौथे चरण का चुनाव एक जून को होना है. जिसको लेकर बीजेपी और जेएमएम-कांग्रेस नेताओं ने संथाल की तीन लोकसभा सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 28 मई को दुमका में चुनावी सभा करेंगे और राजमहल, दुमका और गोड्डा के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं, 29 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग जनसभाएं करेंगे. जनसभाओं की जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा होगी. जिससे जनता और मतदाताओं पर व्यापक प्रभावपड़ेगा.
दूसरी ओर, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव कन्हैया कुमार और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से 28, 29 और 30 मई में किसी भी दिन संथाल में चुनावी सभा करने का अनुरोध किया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता सोनल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि हमारे नेता न सिर्फ अपने गोड्डा प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे, बल्कि दुमका और राजमहल में सहयोगी दल झामुमो के उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगेंगे.
संथाल क्षेत्र की तीन लोकसभा सीटें एनडीए और भारत के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों पार्टियों के प्रदेश स्तर के नेता संथाल पहुंच चुके हैं. दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम जहां दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे हैं, वहीं झारखंड के प्रदेश स्तर के नेता संथाल में कैंप कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा समेत दर्जनों नेता संथाल में हैं, जबकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता संथाल में डेरा डाले हुए हैं. मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी टीम के साथ दुमका पहुंच गये हैं.
इसे भी पढ़ें: चुटिया में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार के अंदर कर्मी की गोली मारकर हत्या
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.