मुंबई: बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह 5:56 बजे मची भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए हैं. यह घटना उस समय हुई जब यात्रियों में बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22921) पर चढ़ने के लिए होड़ मच गई. घायलों को तत्काल मुंबई के भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

नौ घायलों की हुई पहचान, दो गंभीर

 

 

 

 

 

मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, घायलों में से 2 की हालत गंभीर है. रेलवे अधिकारियों ने घायलों की पहचान परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), शब्बीर अब्दुल रहमान (40), नूर मोहम्मद शेख (18), संजय तिलकराम कांगय (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), और इंद्रजीत साहनी (19) के रूप में की है. यह घटना एक गंभीर चिंता का विषय है और इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सभी घायलों का स्वास्थ्य अब ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज के लिए अपडेट बने रहें.

क्यों मची भगदड़

 

 

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रविवार सुबह भारी भीड़ जमा थी. यूपी-बिहार और अन्य राज्यों में जाने के लिए लोग दीवाली के त्योहार पर अपने घरों की ओर निकल रहे थे. इस दौरा अचानक भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस कारण 9 लोग घायल हो गए थे. ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ की वजह से प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई.

https://x.com/ANI/status/1850400332150370570

Also Read: CID Promo : नए ट्विस्ट के साथ लौट रहा है CID, दया पर अभिजीत ने चलाई गोली; प्रोमो जारी

Share.
Exit mobile version