रांची। सफेद दूध में मिलावटखोरी एवं फर्जीवाड़े के गोरखधंधे का खुलासा करते हुए रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने दो लोगों को पकड़ा है। यह स्पेशल टीम एसएसपी किशोर कौशल की क्यूआरटी है।
स्पेशल टीम ने दूध से भरे टैंकर से दूध निकालते हुए 2 लोगो को हिरासत में लिया है। घटना बुंडू में एनएच 33 के बगल में अवस्थित लाइन होटल में है। दूध भरे टैंकर से चोरी कर ड्राम में दूध निकालते होटल संचालक एवं सहयोगी को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है।
देर रात टीम ने की कार्रवाई
एसएसपी को सूचना मिली थी कि बुंडू इलाके में दूध में मिलावट का खेल बड़े पैमाने पर चलता है। इसके बाद एसएसपी की क्यूआरटी को छापेमारी का आदेश दिया गया। जिसके बाद देर रात टीम ने रंगे हाथ ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण, पानी मशीन पाइप, दूध से भरा सिंटेक्स समेत अन्य सामान के साथ दो लोगों को पकड़ा है।