धनबाद: बेहतर पुलिसिंग का संदेश देते हुए शुक्रवार को धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने गोविंदपुर से 30 किलोमीटर खुद बाइक चलाकर टुंडी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावी इलाकों का भ्रमण किया. एसएसपी की बाइक के पीछे ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी बैठे नजर आए. वहीं बड़ी संख्या में बाइक सवार पुलिस जवान मौजूद रहें. इस दौरान एसएसपी ने वहां के लोगों से मुलाकात की और उन्हें भयमुक्त रहने का संदेश दिया.

साथ ही एसएसपी ने मदनाडीह माध्यमिक स्कूल के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया और उन्हें जागरूक किया. एसएसपी ने बच्चों के साथ खाना भी खाया और उनके बीच चॉकलेट एवं खेल सामग्रियों का वितरण किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले और नक्सल प्रभावी क्षेत्र के लोग डर से वोट नही देने आते हैं. उनका उद्देश्य लोगों को नक्सलवाद के भय से मुक्त करना है. ताकि वो आगे बढ़े और उनका विकास हो सके. एसएसपी ने कहा कि इस भ्रमण से लोगों की बीच हिम्मत आयेगी और पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर मंडल में 9 स्टेशनों का जल्द होगा पुनर्विकास, 26 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Share.
Exit mobile version