Joharlive Team
रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी के शक में सचिन वर्मा नामक युवक की पीटकर हत्या मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बड़ी कार्रवाई की हैं। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दूसरे डिवीजन के इंस्पेक्टर को जिम्मा सौंपा गया है। वहीं पूरे मामले की मॉनिटरिंग सिटी एसपी सौरभ कर रहे है। इधर, लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा समेत तीन पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बीते रात यह कार्रवाई की। निलंबित हुए दारोगा में वैभव सिंह, जमादार विजय शंकर सिंह और जमादार विश्राम तिग्गा शामिल है।
डॉक्टर की लापरवाही की बात आ रही है सामने
मृतक सचिन वर्मा को गंभीर अवस्था मे कोतवाली पुलिस मजदूरों के चंगुल से छुड़ा कर इलाज के लिए अस्पताल ले गया था। देर रात डॉक्टर ने जांच किया। मगर, इतना डॉक्टर को भनक नहीं लग पाया कि सचिन की हालात कितनी खराब है। अगर, समय पर डॉक्टर उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर देते, तो शायद सचिन बच जाता। या फिर किसी दूसरे अस्पताल रेफर कर देते, तो भी उसकी जान बचायी जा सकती थी। मगर, देर रात डयूटी में मौजूद डॉक्टर ने ऐसा नहीं किया और सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद थाना ले जाने दिया। जिस कारण देर रात सचिन वर्मा की थाना में मौत हो गयी।
अपर बाजार के मजदूरों ने किया था सचिन को पिटाई
अपर बाजार इलाके में नील रतन स्ट्रीट में देर रात काम कर रहे मजदूरों ने ट्रक चोरी का आरोप में सचिन कुमार वर्मा की जमकर पिटाई की। बंद कमरे में की गयी पिटायी से अधमरा हुए युवक को पुलिस के हवाले सौंप दिया था। इससे पूर्व सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मजदूरों के चंगुल से सचिन को छुड़ाया था। फिर उसे पहले कोतवाली थाना लाया गया।इसके बाद सदर अस्पताल में भरती कराया गया।