Joharlive Team
रांची। राजधानी में 202 दारोगा और जमादारों का थाना से तबादला किया गया है। इसमें जिले भर के अलग-अलग थानों से सब इंस्पेक्टर और एएसआई रैंक के अफसरों को दूसरे थानों में भेजा गया है। रांची के एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
रांची में कुल 202 अफसरों का तबादला हुआ है। जिन अफसरों का तबादला हुआ है उनमें अधिकांश कई वर्षों से एक ही थाने में जमे हुए थे। रांची एसएसपी के आदेश से यह तबादले किए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित थानों में तैनात दारोगा और जमादार को शहरी इलाकों में लाया गया है। वहीं कई वर्षों से शहरी इलाकों में जमे जमादार और दारोगा को ग्रामीण इलाकों भेजा गया है।