जमशेदपुर : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व जिले की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए देर रात एसएसपी किशोर कौशल सड़कों पर निकले. सिटी एसपी के साथ एसएसपी किशोर कौशल सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे. अचानक एसएसपी को कंट्रोल रूम में देख कई पुलिसकर्मी के होश उड़ गए. कंट्रोल रूम से एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों का जायजा लिया. चौक-चौराहों में लगाये गए चेकिंग पॉइंट की गतिविधियों का जायजा लिया गया.
टाइगर-पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए कई दिशा-निर्देश
एसएसपी किशोर कौशल कंट्रोल रूम से निकल कर चेकिंग पॉइंट पर पहुंचे. इस दौरान पीसीआर और टाइगर मोबाइल में तैनात पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए है. वहीं, जवानों से एसएसपी ने कहा कि किसी वाहन या व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगे तो उसे तुरंत डिटेन कर वरीय अधिकारी या फिर संबंधित थाना को सूचित करेंगे.