जमशेदपुर: जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार रात शहर में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़कों पर गश्त लगाई. एसएसपी ने सबसे पहले सीसीआर परिसर में टाइगर मोबाइल और पीसीआर जवानों के बीच बैटन लाइट वितरित करते हुए रात्रि गश्त को लेकर टिप्स दिए. इसके बाद उनके साथ गश्त पर निकल पड़े. एसएसपी ने डिमना चौक पर मौके से गुजरने वाले वाहनों की जांच की. इसके बाद वे पारडीह चौक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नशे में वाहन चलाने और रैश ड्राइव करने वालों पर नजर रखी. एसएसपी ने कहा कि ठंड के दौरान चोरी की घटना बढ़ जाती है. ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी जांच भी की जा रही है. एसएसपी किशोर कौशल के साथ सिटी एसपी मुकेश लुनायत और एएसपी लॉ एंड ऑर्डर सुमित अग्रवाल भी मौजूद रहे.
Share.
Exit mobile version