जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एसएसपी किशोर कौशल देर रात सड़कों पर निकले. सोमवार की देर रात एसएसपी कंट्रोल रुम पहुंचकर तीसरी आंख से प्रमुख चौक-चौराहों का जायजा लिया. एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे से चौक-चौराहों पर भ्रमण कर रहे राहगीरों की पुलिसकर्मियों से चेकिंग करायीं. इतना ही नहीं, सीसीटीवी कैमरे से देखकर वायरलेस पर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को चौंकस रहने का आदेश दिया हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि किसी व्यक्ति की दिखे, तो तुरंत संबंधित थाने को या फिर चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मियों को वायरलेश के माध्यम से सूचना दें.
इसे भी पढ़ें: सदर में पांचवें तल्ले से कूदी महिला, रिम्स किया गया रेफर
पूरे मामले में एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी हैं. जमशेदपुर पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाएं हुए हैं. अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं.
कंट्रोल रुम से प्रमुख चौक-चौराहों की निगरानी करने के बाद एसएसपी किशोर कौशल एंटी क्राइम चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मियों को जांच करने निकले. इस दौरान एसएसपी ने चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं कहा कि चेकिंग के दौरान आम जनता से आराम से बातचीत करने का आदेश दिया हैं. इसके अलावा असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने का भी निर्देश दिया हैं.
इसे भी पढ़ें: दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तर्ज पर सजा मां छिन्नमस्तिके दरबार, नवरात्रि पर लग रही भक्तों की कतार
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.