जमशेदपुर: अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने अपराधियों के अंदर खौफ पैदा करने साथ ही आम लोगों के अंदर पुलिस के विश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों के साथ पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान जुगसलाई वासियों ने बाटा चौक के निकट पुलिस पदाधिकारी को बेहतर कार्य के लिए पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.
इसी क्रम में जुगसलाई थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की गई जिसमें मुख्य रूप से पुलिस कप्तान कौशल किशोर शामिल हुए. इनके साथ सिटी एसपी ,एएसपी लॉ एंड ऑर्डर, जुगसलाई थाना प्रभारी पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस जवान मुख्य रूप से मौजूद थे. जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि अपराधिक घटनाओं को पूरी तरह से समाप्त करने, लोगों के अंदर अपराधियों का भय समाप्त करने आम लोगों और पुलिस के बीच के दूरी को कम करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें: सांसद विजय हांसदा ने ब्रेन मलेरिया से मृत बच्चों के परिवार को दी आर्थिक सहायता