रांची: झारखंड में पहला चरण में चार लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदाताओं और निर्वाचन कर्मी की सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतेजाम किये गए है. जिला पुलिस बल के अलावा केंद्र सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा में तैनात अधिकारी को एसएसपी की ओर से कई दिशा निर्देश भी दिए गए है. खूंटी और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र का कुछ इलाका रांची जिले का भी हिस्सा है. जिसमें तमाड़ और मांडर इलाका है. इसको देखते हुए रांची जिला के ग्रामीण और नक्सल इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए है.
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद सुबह से नक्सल इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे है. तमाड़ इलाके में पड़ने वाले एक-एक बूथों पर खुद से जाकर निरीक्षण कर रहे है. तमाड़ के रायडीह इलाका के मतदान केंद्र पर एसएसपी ने वोटरों से बातचीत की और किसी तरह की कोई परेशानी होने की जानकारी ली.