जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव से पूर्व जिला पुलिस तैयारियों में जुट गई है. इसको लेकर शहरी क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार देर रात कंपोजिट कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत और सभी डीएसपी मौजूद रहे. उन्होंने डायल 112 का भी जायजा लिया. यहां उन्होंने खामियां पाते हुए जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसएसपी ने कंट्रोल रूम से शहर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की.

यहां से वह सीधे शहर की सड़कों पर निकले और सीतारामडेरा, कदमा और सोनारी समेत अन्य थाना क्षेत्रों में चल रहे एंटी क्राइम चेकिंग का जायजा लिया. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रात्रि गश्ती बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. रात में अपराधियों का मूवमेंट बढ़ जाता है. ऐसी परिस्थिति में जमशेदपुर पुलिस का प्रयास है की पुलिस रात को भी सक्रिय रहते हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान करे. इसके लिए पदाधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. एसएसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भी पुलिस सक्रिय है और लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा.

Share.
Exit mobile version