रांची। रिम्स के कैदी वार्ड की सुरक्षा को देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार की सुबह औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान सुरक्षा में कई खामियां मिली है। जिसको जल्द ही दूर करने का आश्वासन मिला है। एसएसपी ने सबसे पहले कैदी वार्ड के सामने तरफ देखा, जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिले। उसके बाद कैदियों के बाथरूम रूम के पीछे तरफ जांच में पता चला कि लोहे का जाली लगा है, जिसको किसी भी समय कैदी काट कर भाग जाते है।
इसके अलावा कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की आपसी समन्वय होने की बात सबसे महत्वपूर्ण है। वहीं, इसके अलावा भी कई तरह की बात सामने आयी है। जिसको लेकर एसएसपी किशोर कौशल रिम्स प्रबंधन को पत्र लिखेंगे ताकि जल्द ही इन मामलों का निपटारा हो सकें। कैदी वार्ड में लगेगा सीसीटीवी कैमरा और बाथरूम के पीछे होगी चहारदीवारीरांची पुलिस के तरफ से रिम्स प्रबंधन को जल्द ही पत्राचार किया जाएगा। इस पत्राचार के माध्यम से रिम्स के कैदी वार्ड में जल्द ही चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसके अलावा कैदियों द्वारा इस्तेमाल बाथरूम के पिछले हिस्से में चहारदीवारी होगी। ताकि, किसी भी कैदी भाग न सकें। निरीक्षण के दौरान गुमला पुलिस की लापरवाही आयी सामनेकैदी वार्ड की निरीक्षण के दौरान गुमला पुलिस बहुत बड़ी लापरवाही सामने आयी है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि कैदी वार्ड जो उग्रवादी भागा है, उसको रिम्स प्रबंधन के तरफ से 2 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था। रिम्स कैदी वार्ड से गुमला जिला को सूचना भी दी गयी थी। लेकिन, जिला पुलिस के पास वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण कैदी को रिम्स में ही सुरक्षित रखा गया था। इतना ही नहीं, दूसरी महत्वपूर्ण बात यह भी आयी है कि गुमला जिला पुलिस के जिस जवान को बाथरूम के पीछे डयूटी में लगाया गया था। वो रात्रि के समय सोते हुए मिला था।