रांची: रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को रिम्स प्रबंधन और जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की. जिसमें कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर मंथन किया गया. उन्होंने बताया कि रांची पुलिस भी अलर्ट है. उन्होंने डॉक्टरों को आश्वस्त किया कि वे निश्चिंत होकर काम करें. पुलिस हर संभव उनकी मदद के लिए तैयार है. इस दौरान महिला डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर विशेष मंथन किया गया.