रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर एसएसपी चंदन सिन्हा ने अर्धसैनिक बल के अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक रविवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें चुनाव के शांतिपूर्ण और सुरक्षित समापन के लिए चर्चा की गई.
सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न आए. रांची पुलिस चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह सक्रिय है और जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही है. इस बैठक का उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है, ताकि मतदाता बिना किसी भय के अपने अधिकार का उपयोग कर सकें.
Also Read: धुर्वा डैम में तैरता मिला युवती का श’व, तहकीकात में जुटी पुलिस