धनबाद: सोमवार को धनबाद समाहरणालय भवन स्थित एसएसपी सभागार में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने क्राइम मीटिंग किया. क्राइम मीटिंग में ग्रामीण व सिटी एसपी उपस्थित रहे. साथ ही सिंदरी, बाघमारा, निरसा, ट्रैफिक डीएसपी, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थाना व ओपी प्रभारी भी शामिल रहे. इस दौरान एसएसपी ने जिले के विधि व्यवस्था, अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई, लम्बित मामलों को निष्पादन जल्द करना व सोशल पुलिसिंग के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन और लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया.

मीटिंग में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट, पुलिस बल की जगह-जगह तैनाती, बैरिकेडिंग आदि पर भी चर्चा किया गया. सभी थाना ओपी प्रभारी को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अलर्ट मोड रहने का निर्देश दिया गया. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि मीटिंग में मुख्य रूप से 1 मार्च को प्रधानमंत्री के आगमन व लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई है. प्रधानमंत्री का धनबाद दौरा बेहतर तरीके से सम्पन्न होने को लेकर ट्रैफिक रूट आदि पर बात की गई है. साथ ही लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए सभी तैयारी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपीजी टीम जिला पहुंचने वाली है. जिसके साथ कई महत्वपूर्ण बिन्दु पर बात होगी. वहीं डीसी के साथ हवाईअड्डा का निरीक्षण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड के 18 स्टेशनों का होगा डेवलपमेंट, 600 करोड़ की योजनाओं की पीएम ने दी सौगात

Share.
Exit mobile version