Joharlive Team

  • जल्द ही थाना स्तर के पुलिस कर्मियों को भी उपलब्ध होगी मास्क

रांची। कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रसारित होने से रोकने के लिए धनबाद जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं ।इसी क्रम में मंगलवार को धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने ट्रैफिक विभाग में कार्यरत जवानों के बीच मास्क का वितरण किया एवं सेनेटाइजेशन के लिए प्रत्येक ट्रेफिक पोस्ट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था करने की बात कही।

मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि धनबाद एक प्रदूषित शहर है इसके अलावा कोरोना के संक्रमण की भी अधिक संभावना है ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के जवान जो कि हमेशा भीड़भाड़ वाले इलाके में रहते हैं और उन्हें हमेशा लोगों से इंटरेक्ट होना पड़ता है साथ ही हमारे थाना के जवान जो लोगों के बीच हमेशा रहते हैं लोग अपनी शिकायतें लेकर उनके पास आते रहते हैं ऐसे में पुलिस के जवान और पुलिस के पदाधिकारी दोनों सुरक्षित रहे इसके लिए उन्हें मास्क पहने एवं समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करने की आवश्यकता है । इसलिए आदेश दिया गया है कि जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

साथ ही एसएसपी ने फुट पेट्रोलिंग के संबंध में बताया कि लोगों से पुलिस के अधिकारी एवं पदाधिकारी घुल मिल सके एवं उनकी समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान कर सके साथी विधि व्यवस्था को दुरुस्त कर सकें इसके लिए खुद पेट्रोलिंग की व्यवस्था धनबाद शहर में आज से शुरू की गई है जो सभी शहरी थाना क्षेत्रों तक विस्तारित होगी।

Share.
Exit mobile version