रांची : तपती धूप और ह्यूमिडिटी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी से ट्रैफिक पुलिसवाले सबसे ज्यादा परेशान हैं. उनको तेज धूप में ड्यूटी करनी पड़ती है. रांची प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस की इस समस्या का समाधान किया है. प्रशासन ने एक खास तरह का किट ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मुहैया कराया है. इसकी मदद से पुलिसकर्मी भीषण गर्मी में अपना ख्याल रख सकते हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक और ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक की तरफ से ट्रैफिक पुलिस के जवानों को धूप के चश्मा, ग्लूकोन-डी हॉट एंड कोल्ड बोतल और ORS दिया गया है. चिलचिलाती धूप में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ये किट वितरित की गई है.

इसे भी पढ़ें: राजस्थान : नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली की कार का एक्सीडेंट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर नीलगाय से टकराई कार

Share.
Exit mobile version